श्रीनगर गढ़वाल, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल सिंह चौधरी ने जगतगुरु शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक पूजा पाठ करने से रोकने की कड़ी निदा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा पाठ करने से रोकना समस्त विश्व के हिंदुओं का अपमान है। उन्होंने कहा अब विश्व का हिंदू समाज एकजुट होगा। विश्व के सभी साधु संत महात्मा और आम जनमानस हिंदू समाज सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि 13 और 14 जून को हरिद्वार में मातृ सदन के अंदर गंगा पुत्र स्वामी निगमानंद जी की पुण्यतिथि है उस पुण्यतिथि में सभी हिंदू समाज के लोग साधु संत महात्मा मातृ सदन में एकत्रित होंगे और हिंदुओं को बचाने के लिए मां गंगा की रक्षा के लिए अगली रणनीति तैयार करेंगे। इसी के साथ 11 जून को भारतीय किसान यूनियन अंबावता का दो दिवसीय किसान सम्मेलन भी हरिद्वार में रखा गया है। जिसमें स्नातन धर्म को बचाने के लिए चर्चा की जायेगी।