सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे पशुओं को बचाने को मसीहा बन पहुँच रहे दून एनिमल वेल्फेयर के सदस्य

देहरादून, आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास कार्य अधिक और समय कम है, जिस कारण हर व्यक्ति कार्य में जल्दबाजी करता है। जिसमें वाहन चलाना भी शामिल है , कुछ वाहन चालक जल्दी में, तो कुछ वर्तमान के नवयुवक दिखावे के लिए और तो  कुछ अनुत्तरदायी व्यक्ति नशे में इतनी तेज गति में वाहन को चलाते है जिनका परिणाम उन मासूम , बेजुबान , निआश्रित  पशुओं  को भुगतना पड़ता हैं जो की निर्दोष है।   अनुत्तरदायी वाहन चालक कई ऐसे मासूम पशुओं  के परिवार को नष्ट कर देते है तथा  उनको अपंग कर देते है, जिससे उनका पूरा जीवन उनके लिए एक बोझ बन जाता हैं हाल ही में 26-05-22 को दून एनिमल वेलफेयर ( श्री कृष्णा धाम गौशाला ) संस्था के अमित को पत्रकार भूपेन्द्र के द्वारा फोन के माध्यम से एक एक्सीडेंटल भूरी रंग की गाय की सूचना दी गई, जो की विकास नागर के कुलहाल मटकी मांजरी स्थान पर देनीनीय अवस्था में थी। जिसके बाद कृष्णा धाम गौशाला के पशु चिकित्सक डॉ अमित अपनी रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गाय को प्राथमिक उपचार दिया गया, वहां के स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की 1 दिन पूर्व किसी वाहन द्वारा गाय के साथ दुर्घटना हुई। तब वहां के स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। गाय की हालत  गंभीर रूप से देयनीनीय थी ।गाय की रीढ की हड्डी पूर्णत क्षतिग्रस्त अवस्था में थी ,जिसके कारण गाय  खड़े होने में असमर्थ थी। प्राथमिक उपचार के बाद गाय को कृष्णा धाम गौशाला सभावाला में लाया गया और पशु चिकित्सक द्वारा गाय का तुरंत ही उपचार किया गया और उसके लिए चारे पानी की व्यवस्था की गई। गाय अभी भी थोड़ा तकलीफ में है, किंतु अब गौसद में  सुरक्षित है। और संस्था द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है समय के साथ गाय के स्वास्थ्य में भी सुधार जल्द ही आए,  और  सभी वाहन चालकों से यह अनुरोध ही की वह  वाहन को अत्यधिक तेज गति में ना चलाए , प्रत्येक जीव का एक परिवार होता है जीव को उसके परिवारजनों से दूर ना करे। और किसी भी जीव को हानि ना पहुंचाए। दून् एनिमल वेलफेयर संस्था दून् मे विगत कई वर्षो से बेजुबान पशू ओ के लिए कार्य कर रही है संस्था के पास वर्तमान मे 1700 गोवंश गौसदानो मे आश्रित है संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से इनकी सेवा कि जाती है वर्ष 2019 मात्र 05 गायो से शुरू कि थी मिली कौर ने बताया कि गौशाला आज विकासनगर से लेकर ऋषिकेश तक सुविधा देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *