झंडेजी के मेले के लिए संगतों के दून पहुंचने का सिलसिला जारी है। दरबार साहिब में महिला श्रद्धालुओं ने झंडे जी के लिए दर्शनी गिलाफ तैयार करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, कोरोना के चलते इस बार संगतों में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित नजर आ रही है।
इस वर्ष झंडे जी का मेला दो अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए दरबार साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया है। मेले के लिए आसपास के बाजार भी सजना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगतों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संगतों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की। दरबार साहिब के प्रबंधक और मेला प्रभारी कैलाश चंद्र जुयाल ने बताया कि दो अप्रैल को झंडे जी का आरोहण होगा। झंडे जी के लिए दर्शनी गिलाफ सिलने का काम शुरू हो गया है। दरबार साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए मेला समिति ने लंगर भी शुरू कर दिए हैं