महाकुंभ में 12, 14 और 27 अप्रैल के शाही स्नान की लाइव कवरेज होगी। देशभर के श्रद्धालु घर बैठे ही कुंभ की झलकियां देख पाएंगे। मेला क्षेत्र में भी कई जगहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर श्रद्धालुओं को कुंभ की झलकियां दिखाई जाएंगी। लाइव प्रसारण के लिए मेला प्रशासन का दूरदर्शन के साथ अनुबंध हुआ है। दूरदर्शन से ही अन्य मीडिया हाउस भी लाइव प्रसारण का लिंक ले सकेंगे।