शाहिद कपूर ऐसे शख्स हैं, जिनके सिर पर कभी भी स्टारडम हावी होता नजर नहीं आया। ये सितारा आज भी उतनी ही मेहनत करता है, जितना पहले किया करता था। अब तो इनकी फैमिली भी है, जिसे यह बेहद प्यार करते हैं। अपने बच्चों और पत्नी मीरा को लेकर वह अक्सर फीलिंग्स ऐंड केयर शो करते दिखाई दे जाते हैं। वैसे तो शाहिद की पर्सनैलिटी से जुड़ी कई खूबियां हैं, लेकिन हम बात करेंगे उनके बतौर पति कुछ खासियतों के बारे में, जो उन्हें परफेक्टली लविंग हस्बैंड बनाती हैं।