मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ नगर इकाई रुद्रपुर के सेक्टर-6 ट्रांजिट कैम्प में जन्म भूमी हाई स्कूल में एक बैठक सम्पन्न हुई।जिस बैठक में ट्रांजिट कैम्प के स्कूलों के तमाम समस्याओं के बारें में जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता को जानकारी दी एवं तमाम बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार – विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने बिन्दुवार सभी समस्याओं का निदान किया। इस बैठक में सभी विद्यालय ने एक बार फिर शपथ ली कि कोई भी विद्यालय शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश नहीं लेगा प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं की टीसी अनिवार्य होगी।
सभी छात्र छात्राओं को वर्तमान सत्र एवं वर्तमान कक्षा की फीस जमा करनी होगी फीस जमा नहीं होने पर छात्र छात्राओं को परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा राम प्रकाश गुप्ता ने कहा नया सत्र 15 अप्रेल 2021 से प्रारंभ होगा एवं प्रत्येक छात्र छात्राओं को फीस जमा करनी पड़ेगी ! उसके पश्चात नगर इकाई सेक्टर -6 के विद्यालय प्रवन्धको ने आपस मे एक दूसरे को आबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल जिला संयुक्त मंत्री हेमलाल अधिकारी नगर अध्यक्ष देवाशीष मंडल नगर महामंत्री संजय कुमार पाल सेक्टर इंचार्ज भूपेंद्र चैहान सुमित राय मुकेश चंद इंद्रजीत पाल, भीष्म देव जायसवाल, प्रदीप शाह इत्यादि लोग उपस्थित थे।