मोटर मार्गों के निर्माण से पूर्व सीवर लाइन बिछाने की मांग

ऋषिकेश, बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर हरिपुर कला के पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिपुर कला क्षेत्र में एमडीडीए एवं लोक निर्माण विभाग के माध्यम से क्षेत्र में निर्मित सड़कों के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया साथ ही क्षेत्र में बनने वाले मोटर मार्गो से पूर्व सीवरेज लाइन बिछाने की भी मांग की।                                       
           प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हरिपुर कला में सड़कों की स्थिति  जर्जर थी परंतु विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से एमडीडीए एवं लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अनेक आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण करवाया गया है जबकि अनेक मोटर मार्गो का कार्य निर्माणाधीन है।
        पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमान्दा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने श्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री धमान्दा ने हरिपुर कला में मोटर मार्गो के निर्माण से पूर्व सीवर लाइन बिछाने की मांग भी की।उन्होंने कहा है कि  यह कार्य  प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए । उन्होंने कहा कि  वृद्धा, विकलांग पेंशन के लिए कोरोना काल के दौरान जो आय प्रमाण पत्र बनवाए गए थे उसकी वैधता 6 महीने ही थी जो समाप्त हो चुकी है अब उन्हीं प्रमाण पत्रों की वैधता को अधिक बढ़ाया जाये।
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि हरिपुर कला में अनेक मोटर मार्गो का निर्माण करवाया गया  है जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि हरिपुरकंला वासियों की समस्या का  समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर विजय शर्मा, पंकज पाल, मदन नेगी, सत्य प्रकाश भट्ट, मोहित, विशाल भट्ट, अभिषेक भट्ट, अनिल जोशी, मनीष पाल, अनिल शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *