सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत

देहरादून,,सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। ऑटो सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा मिला था, जिसमें चालक फंसा हुआ था। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।
हादसा पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के जीएमएस रोड पर हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चमन विहार के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था। उसमें चालक फंसा हुआ था। चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मुस्तकीम (35) पुत्र अब्दुल शमद निवासी ब्राह्मणवाला के रूप में हुई। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि ऑटो खुद वहां पर पलट गया या फिर किसी वाहन ने उसे टक्कर मारी है। इसकी जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया ऑटो को टक्कर मारने की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *