उत्तराखंड में बारिश जनजीवन पर भारी पड़ने लगी है। नदियां उफान पर हैं और लगातार हो रहा भूस्खलन जानलेवा साबित हो रहा है। रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जबकि चमोली जिले में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर पोखरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मौत हो गई। हादसे में तीन घायल हैं।मसूरी के कैम्पटी फॉल में उफान आ गया। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। इसके अलावा पास के कस्बे धनोल्टी में भी कुछ दुकानों में मलबा घुस गया। इसके अलावा लगातार बारिश के कारण देहरादून में बिंदाल और रिस्पना नदियां उफान पर हैं। इस दौरान लोग शहर के कई इलाकों में जलभराव से जूझते रहे। इसके अलावा दून स्कूल की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हुई है।