देहरादून। कारगी रोड स्थित रेस्टोरेंट के नाम को लेकर हुए विवाद को लेकर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि रेस्टोरेंट चला रही युवती को गलत छुआ।
कारगी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के नाम को लेकर मंगलवार शाम विवाद हो गया था। यहां पहुंचे लोगों ने विरोध करते हुए रेस्टारेंट के नाम पर आपत्ति जताई। इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद युवती से विवाद भी हुआ। इंस्पेक्टर पटेल नगर प्रदीप राणा ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर सुरेंद्र रावत निवासी कालिका विहार, पटेलनगर, भावना पाण्डेय, प्रमिला रावत के खिलाफ पीड़ित की बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवाद के दौरान के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर पुलिस जांच कर रही है।