सुभाषनगर स्थित अपने सपने संस्था के जरूरतमंद बच्चों के बीच राज कम्युनिकेशन कंपनी के संस्थापक राज छाबड़ा ने अपना जन्मदिन मनाया । आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम राज छाबड़ा द्वारा बच्चों के साथ केक काटा गया तद उपरांत बच्चों को बिस्किट, चिप्स, चाॅकलेट आदि प्रदान किया गया । इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान उनकी ऽुशी का इजहार प्रतीत हो रहा था । अपने सपने संस्था के बच्चों में अजय, देवानंद, भरत, रतन, नीलम, चांदनी, अंकिता, कौशल, सुनैना, अमरीन, समरीन, सूरज आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने राज छाबड़ा के जन्मदिन की बधई देने के साथ अपने जन्मदिन के सुनहरे मौके पर अपना कीमती समय बच्चों के ऽुशी के पल में व्यतीत करने पर ध्न्यवाद व्यत्तफ किया । इस अवसर पर राज कम्युनिकेशन कंपनी के संस्थापक राज छाबड़ा अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव, शिल्पी, विकास चैहान, बद्री विशाल, अमन आदि लोग उपस्थित थे ।