रुड़की के खानपुर में देर रात संदिग्ध हालात में गोली लगने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत हो गई। दो घंटे बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक नशे में था और उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच में जुटी है।
खानपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी हुस्न बानो पूर्व प्रधान हैं। रविवार रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। रात लगभग 10 बजे संदिग्ध हालात में उनके 36 वर्षीय बेटे आबाद के सीने में गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन आनन फानन उठे और उसे लक्सर स्थित एक अस्पताल ले गए।यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई।