ऋषिकेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज पीटीए शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला। पीटीए शिक्षकों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचद अग्रवाल को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्य कर रहे पीटीए शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान प्राप्त नहीं हो रहा हैस उन्होंने अवगत कराया है कि उन्हें न्यूनतम वेतनमान दिया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने 4 सूत्रीय मांग पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेंट करते हुए कहा है कि शासनादेश 2016 के आधार पर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में सम्मिलित करने के लिए कटऑफ की डेट निर्धारित की जाए स साथ ही सभी पीटीए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में सम्मिलित किया जाए स शिक्षामित्रों व शिक्षा बंधुओं की तर्ज पर पीटीए शिक्षकों को भी अध्यापक पात्रता परीक्षा में छूट प्रदान की जाए। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के पदों पर हुए विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि पीटीए शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होगा उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के समस्या के समाधान के लिए बात कही है। इस अवसर पर नीलम मनोरी, ज्योतिर्मय शर्मा, प्रियंका पयाल, निधि पांडे, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, उषा कोठियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।