पीएसी जवानों को ड्यूटी करने के लिए एक से दूसरे जिले में जाने पर अब बिस्तर का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। जवान जिस जिले में ड्यूटी के लिए जाएंगे वहां संबंधित जिले के प्रभारी खुद जवानों के लिए बेड व बिस्तर की व्यवस्था करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला प्रभारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। अप्रैल महीने से सभी जिलों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
प्रदेश में प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) व इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) की पांच कंपनियां हैं। इनमें से पीएसी की 40वीं बटालियन व आइआरबी द्वितीय हरिद्वार, आइआरबी प्रथम रामनगर व आइआरबी की 31 व 46वीं बटालियन रुद्रपुर में तैनात हैं।