देहरादून, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की मदद कर देश के अन्य पुलिस बलों के लिए उदाहरण पेश किया है। जवानों ने राशन पहुंचाने से लेकर, दवाइयां, ऑक्सीजन समेत कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में जवान ज्यादा संक्रमित हुए हैं, लेकिन टीकाकरण के कारण सभी काफी हद तक सुरक्षित रहे। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द अपने निकट संबंधियों का टीकाकरण करवाने और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा।