देहरादून में बुधवार को शाम सात बजते ही पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया। प्रत्येक सड़क और थाना क्षेत्र में बैरियर लगाकर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू की और नियम विरुद्ध घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। हालांकि, बुधवार को दोपहर दो बजे ही अधिकतर बाजार बंद होने के कारण ज्यादा समस्याओं का सामना पुलिस को नहीं करना पड़ा।
इससे पहले बुधवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सभी एएसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सारा बाजार दोपहर दो बजे ही बंद करा दिया गया था।