ऋषिकेश, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7.5 करोड़ रुपये की लागत से कोयल ग्रांट से घाट चैराहा तक 1.7 किलोमीटर फोरलेन एवं घाट चैराहा से चंद्रभागा पुल तक 300 मीटर सड़क निर्माण कार्य नेशनल हाईवे, डोईवाला डिवीजन द्वारा किया जाना है। जिसकी जानकारी आज नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को कम से कम परेशानी हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
अधिशासी अभियंता ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि कोयल ग्रांट से घाट चैराहा तक 1.7 किलोमीटर लंबी और 15 मीटर चैड़ी फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया विभाग द्वारा पूर्ण कर दी गई है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कोयल ग्रांट से चंद्रभागा पुल तक 2 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण होना है जिसमें घाट चैराहा तक 1.7 किलोमीटर लंबे फोरलेन एवं घाट चैराहा से चंद्रभागा पुल तक 300 मीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि 7.5 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाना है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की फोरलेन निर्माण कार्य जनता के हित के लिए हो रहा है अतरू निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों को कम से कम परेशानी हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं श्री अग्रवाल ने निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्ता पूर्वक हो, इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता से विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य सड़क निर्माण कार्यों की भी जानकारी दी।