रुद्रपुर, आजखबर। रोडवेज स्टेशन के पास एक दुकान के आगे युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास रोडवेज स्टेशन के पास एक दुकान के आगे 35 साल के युवक की लाश पड़ी हुई थी। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल बिजेंद्र शाह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही मौजूद लोगों से मृतक की पहचान का प्रयास किया लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। उसके पास से कोई ऐसा कागज भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। बताया कि मृतक की शिनाख्त को आसपास के थाना पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।