खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना और पोषण में सुधार करते हुए सतत् कृषि को बढ़ावा देने पर गोष्ठी आयोजित

अल्मोड़ा, भारत सरकार के सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विगत वर्षों की भाॅति कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार द्वारा 15वें साॅख्यिकीय दिवस पर ‘‘ए0डी0जी0-02 भूख को समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना और पोषण में सुधार करते हुए सतत् कृषि को बढ़ावा देना‘‘ विषय पर आनलाईन वीडियों कन्फ्रेसिंग के माध्यम से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दिवस के अवसर पर आज विकास भवन के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में महान सांख्यिकीविद् पी0सी0 महालनोविस का 128वें जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह एवं अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी कुन्दन लाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा महालनोविस द्वारा द्वितीय पंचवर्षीय योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके द्वारा वर्ष 1931 में भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना कलकत्ता में की गयी। आजादी के पश्चात् इन्हें नवगठित मंत्रीमण्डल में संख्यिकीय सलाहकार नियुक्त किया गया। महालनोबिस का सबसे बड़ा योगदान उनके द्वारा शुरू किया गया सैम्पल सर्वे की संकल्पना है। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय विकास लक्ष्य और समावेशी विकास के लिए ‘‘ सबका साथ सबका विकास‘‘ नीतिगत पहल सतत् विकास लक्ष्यों के अनुरूप है और भारत दुनिया भर में सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी उदित वर्मा, कोमल शाह, बृजपाल सिंह, शैलेन्द्र रावत, बृजपाल सिंह, कुल्सुम परवीन, डी0ई0ओ0 नवल बिष्ट, दीपक वर्मन, विजय कुमार, पान सिंह, भीम कुमार, इन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *