दुकानदारों ने थाने में किया हंगामा

हरिद्वार, बहादराबाद में सिंचाई विभाग की भूमि पर लग रहे पैठ बाजार के तीन दुकानदारों को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उठा लिया। इसके बाद पचास से अधिक दुकानदारों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत किया। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर कर दुकानदारों को फंसाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने जिस दुकानदार को शक के आधार पर उठाया है उसकी खुद की बाइक चोरी हो गई है। पुलिस पर आरोप लगाया कि ठेकेदारों के प्रभाव में आकर भेल तिराहे पर पैठ बाजार लगवाना चाहते हैं।
दुकानदार नेकीराम, कादर, आसिफ, सुहैल, संजय, सोनू, संदीप, प्रकाश, मेनपाल, सचिन, रोबिन, अक्षय, इशरत जहां, मंगता, इनाम, अमजद अहमद, फैजान, इसरार, शाहिद, इंतजार, रवि, जैन प्रकाश सानू का कहना है कि भेल तिराहे पर सिडकुल और रुड़की-हरिद्वार का बड़े पैमाने पर ट्रैफिक आवागमन होता है। हर वक्त जाम लगा रहता है। वहां पर पैठ लगाने के लिए पर्याप्त स्थान भी नहीं है। नहर पुल पर सभी करीब 300 दुकानदार बिना भीड़ के आराम से पैठ में दुकान लगाते हैं। भेल तिराहे पर 100 से ज्यादा दुकान नहीं लग पाती हैं। वहां कीचड़ भी है। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि दुकानदारों को भेल तिराहे पर इसलिए दुकान लगाने को कहा गया है कि वहा सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट लगी है। हर वक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहते हैं। बाइक चोरी के मामले में तीन दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *