कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में सर्वाधिक संक्रमण के मामले अमेरिका में सामने आए हैं तो सर्वाधिक मौतें भी यहीं हैं। कोरोना वायरस के कारण जिन देशों में सर्वाधिक मौतें हुई हैं, उनमें से शीर्ष पांच देशों में कुल 58 फीसद मौतें हुई हैं। वहीं यदि शीर्ष 10 देशों की बात करें तो यह आंकड़ा 76 फीसद हो जाता है |
वल्र्डोमीटर्स के अनुसार रूस और भारत जैसे देश संक्रमण के मामलों की संख्या में दुनिया के तीसरे और चौथे देश हैं। हालांकि आश्चर्यजनक रूप से रूस सर्वाधिक मौतों वाले 10 देशों में शामिल नहीं है, वहीं भारत का आठवां स्थान है, जो यह बताता है कि अधिक संक्रमण, अधिक मौतों का कारण नहीं है। आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि दुनिया में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की क्या है स्थिति।