मसूरी, मसूरी यमुना पुल मार्ग पर लगातार भारी बरसात होने के कारण दो स्थानों पर पहाडी के दरक जाने से एनएच 707 ए बाधित हो गया जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर एनएच विभाग ने मौके पर जेसीबी भेजकर आधा घंटे में मार्ग को खोल दिया व यातायात सुचारू हो गया।
केम्पटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि रातभर से हो रही मूसला धार बारिश के कारण प्रातः सैंजी गांव के पास एनएच पहाड़ी से बोल्डर व मलवा आने के कारण बंद हो गया जिसकी सूचना मिलने पर एनएच की ओर से जेसीबी भेजी गई व करीब आधे घंटे बाद रोड को खोल दिया गया वहीं दूसरी ओर उसके बाद ख्यार्सी के पासी पुनः पहाड़ी से मलवा आने से रोड बंद हो गया वहां पर करीब 40 मिनट तक मार्ग बंद रहा जिसे जेसीबी से खोल दिया गया।