कोतवाली अंतर्गत नगर के मुख्य बाजार में बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारने वाला वाहन लोडर निकला। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने बरेली से लोडर वाहन को बरामद कर लिया है, जबकि पुलिस के दबाव के चलते आरोपित चालक ने खुद ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। भोजावाला निवासी जतिन 17 पुत्र रवि राणा व पृथ्वीपुर खेड़ा निवासी विपुल 17 पुत्र पप्पू विकासनगर बाजार में 30 नवंबर 2020 की सुबह बाइक से ट्यूशन पढऩे आए थे। 12वीं के छात्र ट्यूशन पढ़कर गली से जैसे ही सुबह करीब छह बजे मुख्य बाजार के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पहुंचे तो पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें दोनों छात्र घायल हो गए थे। बाइक चला रहे जतिन की हालत गंभीर थी। हादसे केबाद अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया था।किसी तरह से सूचना मिलने पर स्वजन दोनों घायलों को देहरादून के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर गंभीर घायल जतिन राणा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था, जबकि उपचार के बाद विपुल की हालत में सुधार हो गया। कोतवाल राजीव रौथाण ने मामले की विवेचना दारोगा सनोज कुमार को सौंपी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो लोडर गाड़ी का पता चल गया। गाड़ी नंबर से पुलिस ने पता लगाया तो लोडर बरेली उत्तर प्रदेश का निकला।