सीमा पर चीन से तनाव पैदा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पहली बार संबोधित किया है। इससे पहले उन्होंने 12 मई को देश को संबोधित किया था और सरकार द्वारा किए जाने वाले आर्थिक पैकेज का एलान किया था। लेकिन तब और आज में परिस्थितियां काफी बदल गई हैं। इसके अलावा ये इसलिए भी खास है क्योंकि पूरे देश में अनलॉक-2 को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। आज का संबोधन जिस एक बिंदु पर फोकस था वो था पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार।
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर भी ये संबोधन काफी खास है। इसकी एक वजह ये भी है कि वर्तमान में न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया इस संकट का सामना कर रही है। हालांकि भारत में यदि इसके संक्रमितों की संख्या देखी जाए तो वो हमारी जनसंख्या के लिहाज से और अन्य देशों की तुलना में काफी कम है।
वहीं भारत में इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दूसरे देशों के मुकाबले कम है जबकि हमारे यहां पर इसका रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। इसका पूरा श्रेय केंद्र और राज्य सरकारों को जाता है। इसका जिक्र पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी किया।