काशीपुर पुलिस ने बाइक लूटने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
काशीपुर, आजखबर। बीते दिनों सोशल मीडिया पर युवती बनकर युवक से बाइक लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मोहम्मद इकराम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी पायल नाम की लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। पायल ने उसे 8 मई की शाम बाजपुर रोड के प्ळस् तिराहे से पहले मोड़ पर बुलाया। वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से वहां पहुंचा। तभी बाइक सवार तीन अन्य लोग वहां पहुचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर बाइक लूट ली और फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।