एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के रूप में हमेशा से जानी जाती हैं। देश के किसी भी तात्कालिक मुद्दे पर हमेशा वह काफी खुलकर अपने विचार रखती हैं। हाल ही में अदाकारा ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का कारण बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो किया।
उस वीडियो में उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कई खुलासे किए थे और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को खरी खोटी भी सुनाई। उनका यह वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आया था। इसी बीच कंगना ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के एक बयान को अपने लपेटे में लेते हुए उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई है।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ”एक पल रुकते हैं और इस बात की तारीफ करते हैं कि करण जौहर ने सवाल का जवाब दिया और वो भी पूरी सच्चाई के साथ। साथ ही ये भी याद रखा जाए कि करण ने अपने शो में से नेपोटिज्म वाला कमेंट (कॉफी विद करण में कंगना रनौत का जवाब) नहीं हटाया था जबकि वो ऐसा कर सकते थे। इससे पहले स्वरा भास्कर ने एक पोस्ट में कहा था कि किसी की मौत के लिए इंडस्ट्री के लोगों को जिम्मेदार ठहरना सही नहीं है।