हरिद्वार में नागा संन्यासियों के सबसे प्राचीन एवं बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना में नागा संन्यासियों को दीक्षित करने का पहला चरण बृहस्पतिवार को पूरा हो गया। माईबाडे़ की 200 महिला संन्यासियों को आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने प्रेयस मंत्र दिया।