देहरादून, एमेज़ॉन इंडिया ने आज घोषणा की कि इसने भारतीय रेल के साथ अपने संचालन के संबंधों को मजबूत करते हुए ग्राहकों के पैकेज पहुंचाने के लिए 325 से ज्यादा इंटर-सिटी ट्रांसपोर्ट लेन नियुक्त कर दी हैं। 2019 में एमेज़ॉन और भारतीय रेल के बीच कार्य संचालन शुरू होने के बाद रेलवे लेन में 5 गुना वृद्धि हो चुकी है, जिसकी मदद से कंपनी देश के दूरदराज के इलाजों में ग्राहकों को 1 दिन में और 2 दिन में डिलीवरी पहुंचा पा रही है। इस विस्तार के साथ, एमेज़ॉन इंडिया भारतीय रेल की मदद से उत्तराखंड के देहरादून और हल्द्वानी जैसे शहरों में ग्राहकों के पैकेज पहुंचाने में समर्थ बना है।
इस विस्तार के बारे में वेंकटेश तिवारी डायरेक्टर एमेज़ॉन ट्रांसपोर्टेशन भारत ने कहा कि एमेज़ॉन में हम ग्राहकों को तीव्र एवं सुविधाजनक शॉपिंग का अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित हैं फिर चाहे वो देश के किसी भी हिस्से में क्यों न रहते हों भारतीय रेल द्वारा हमें अपनी यह प्रतिबद्धता पूरी करने में मदद मिलती है और हम नागरकॉयल कटरा, पोरबंदर, झांसी, और ग्वालियर आदि शहरों में ग्राहकों को 1 दिन या 2 दिनों में पैकेज पहुंचा पाते हैं। हम भारतीय रेल के साथ मिलकर काम करते रहेंगे और उनके द्वारा स्थापित मजबूत नेटवर्क एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने के अवसरों का सृजन करते रहेंगे।’’
भारतीय रेल के साथ मिलकर काम करने वाली एमेज़ॉन पहली भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसने 2019 में रेल के माध्यम से एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन प्रोडक्ट स्थापित किया और तब से ही इस नेटवर्क द्वारा परिवहन किए जाने वाले पैकेजेस की संख्या लगातार बढ़ रही है। उसके बाद से ही, एमेज़ॉन इंडिया पूरे भारत में पहुँच वाले एक तीव्र, भरोसेमंद और सुरक्षित समाधान के रूप में भारतीय रेल के साथ इस नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। महामारी के कारण 2020 में लगे लॉकडाऊन के दौरान कंपनी ने ‘कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेंस’ द्वारा अत्यधिक प्राथमिकता वाले उत्पादों का इंटरसिटी मूवमेंट करने के लिए भारतीय रेल के साथ काम किया। यह विस्तार ग्राहकों के वादे पूरे करने और त्योहारों के दौरान उन्हें तीव्र व भरोसेमंद डिलीवरी प्रदान करने के लिए किया गया है। एमेज़ॉन इंडिया सभी 100 प्रतिशत सर्विसिएबल पिनकोड्स तक डिलीवरी पहुँचाता है, जिनमें 97 प्रतिशत से ज्यादा पिनकोड्स तक डिलीवरी ऑर्डर देने के 2 दिनों के भीतर पहुँच जाती हैं। कंपनी देश में 1 दिन में डिलीवरी की सेवा का विस्तार करने के लिए गति में निवेश करती आ रही है।