सहायक सेवायोजन अधिकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून विनिता बडोनी ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून के अन्तर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण तथा हाईस्कूल अंगे्रजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार परक निशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रति किए गए है, जिसमें टंकण व्यवसाय सत्र जनवरी 2021 से जून 2021 (प्रशिक्षण अवधि छ माह) तथा आशुलिपि व्यवसाय सत्र जनवरी 2021 से दिसम्बर 2021 (प्रशिक्षण अवधि 1 वर्ष) तक प्रशिक्षण दिया जाना है।इच्छुक अभ्यर्थी 08 जनवरी 2021 तक आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर भरने के उपरान्त जमा कर सकते हैं।
प्रवेश हेतु साक्षात्कार 12 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। पूर्व सत्र जुलाई 2020 से दिसम्बर 2020 में कोविड-19 के कारण टंकण व्यवसाय में प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियेां के आवेदन पत्र कार्यालय में जमा है वे भी उक्त तिथि के कार्य दिवसों में कार्यालय में आकर अपने आवेदन पत्र के सम्बन्ध में वार्ता कर सकते है।