उत्तराखंड के हल्द्वानी में पढ़ने वाली दो छात्राओं का नाम मंगल ग्रह पर पहुंच गया है। नासा ने मंगल ग्रह पर जो यान भेजा है उसमें हल्द्वानी की दो छात्राओं शिवानी मिश्र और हिमानी मिश्र का नाम भी है। ये दोनों छात्राएं सगी बहनें भी हैं। शुक्रवार को अंतरिक्ष में पहुंचे इस यान में सिलिकॉन वेफर माइक्रोचिप पर एक इलेक्ट्रॉनिक बीम की मदद से 30 नाम उकेरे गए हैं। इसी चिप पर हल्द्वानी के दो डिग्री कॉलेजों की इन दोनों छात्राओं के नाम भी शामिल हैं।