प्रदेश सरकार ने त्योहार को देखते हुए जनहित में लॉकडाउन लागू नहीं करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा है। रक्षाबंधन के चलते इस सप्ताह उत्तराखंड के चारों मैदानी जिलों में शनिवार और रविवार को अनलॉक रहेगा।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था। बीत दो सप्ताह से चारों जिलों में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया था। इधर रक्षाबंधन को देखते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से इस सप्ताह लॉकडाउन न लागू करने की मांग की थी। त्योहार के समय लोगों और व्यापारियों को लॉकडाउन से किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए सरकार ने अनलॉक करने का निर्णय लिया है