ऋषिकेश, मच्छर जनित रोग डेंगू की रोकथाम और स्वच्छता के प्रति लेागों को जागरूक करने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई, जमा पानी को हटाना है डेंगू से बचाना है आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर छात्रों ने शहर का भ्रमण किया।
गुरुवार को गंगानगर ऋषिकेश स्थित एमएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ने आजादी के अमृत महोत्सव और भारत स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। डेंगू की रोकथाम और साफ सफाई के मुद्दे पर रैली स्कूल परिसर से आरंभ हुई। गंदगी को कूड़ेदान में ही डंप कर जिम्मेदार नागरिक बने आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विद्यार्थी आगे बढ़ते रहे। साथ ही नारेबाजी कर लोगों को डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने और घर समेत आसपास सफाई रखने के प्रति जागरूक कर रहे थे। छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकालकर लोगों को डेंगू की रोकथाम और स्वच्छता के लिए जागरूक किया। शहर का भ्रमण कर रैली स्कूल में पहुंचकर संपन्न हुई। स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि रतूड़ी ने बताया कि रैली में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।