देहरादून, भाजपा ने हरिद्धार पंचायत चुनावों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के आरोपों को बेबुनियाद व संभावित हार की हताशा बताया है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने आरोप लगाया कि हरदा को बखूबी अंदाजा है कि देश की तरह उत्तराखंड में भी कॉंग्रेस विश्वसनीयता खो चुकी है जिसके चलते हरिद्धार के ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी व पार्टी की राजनैतिक जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है।
चैहान ने हरीश रावत द्धारा लगाए आरोपों के जबाब में बयान जारी करते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं से लेकर शीर्ष पदाधिकारियों को भी आगामी हरिद्धार पंचायत चुनावों में अभी से हार निश्चित नजर आ रही है, इसलिए अभी से उनके द्धारा अनर्गल व झूठे आरोप लगाकर हार की कारणों के लिए जमीन तैयार की जा रही है, हालांकि यह बात और है कि हरीश रावत को भाजपा ही नहीं अपनी पार्टी कॉंग्रेस में भी हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ दिखाई देती रहती है। चुनावों में लगातार हार व अपनी ही पार्टी में सम्मान शून्य वरिष्ठता के कारण हरदा के मन में उपजा दर्द स्वाभाविक है। प्रभारी चैहान ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और वह अपनी खीझ उतारने के लिए भाजपा व उसके नेताओं पर गैरजिम्मेदाराना आरोप लगा रही है जो की जायज नही है।