भाजपा ने सत्ता पाने व बने रहने के लिए देश में तुष्टीकरण एवं धु्रवीकरण सहारा लियाः माहरा

देहरादून, देश में बढ़ती अराजकता और धर्म के नाम समाज को बांट कर वोट बटोरने वाली भाजपा की राजनीति की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है, देश की आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ने देश सभी नागरिकों में आपसी प्रेम एवं सद्भाव को बढ़ाने का प्रयास किया है देश में सर्वधर्म समभाव, एकता और अखंडता ही हमारा ध्येय रहा है। भाजपा के नेताओं ने सत्ता पाने के लिए और सत्ता में बने रहने के लिए सदैव है देश में तुष्टीकरण एवं धु्रवीकरण सहारा लिया है उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी के अखबारों में दिए वक्तव्य का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के नेता अनर्गल आलाप छोड़ें और यह बताएं कि जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना के साथ तमाम वायरल तस्वीरों में दिख रहा है जिसको जम्मू कश्मीर भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी सेल का अध्यक्ष पद से नवाजा है जिसका नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया मौजूद है, उसका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से क्या संबंध है?
श्री माहरा ने पूछा कि लश्कर आतंकी तालिब हुसैन गृहमंत्री अमित शाह के साथ तस्वीरों में देखा जा सकता है जिस तस्वीर का भाजपा ने अबतक कोई खंडन नहीं किया है, जबकि महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि जम्मू कश्मीर एक संवेदनशील क्षेत्र है और वहां भारत की विभिन्न एजेंसियां रॉ, आईबी, एनआईए जैसी अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय है ऐसे में आतंकी का गृह मंत्री के साथ देखना अपने आप बहुत से प्रश्न खड़े करता है, जिनको ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर सुरक्षाबलों को सौंपा गया उन दोनों आतंकियों को किनका संरक्षण प्राप्त था?
करन माहरा ने कहा दूसरी ओर उदयपुर कन्हैया लाल के हत्यारे रियाज की तस्वीरें भाजपा नेता एवं राजस्थान से पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के साथ तस्वीरें तमाम मीडिया में वायरल हो रही है साथ ही कन्हैया लाल के हत्यारे रियाज का स्वागत करते भाजपा के तमाम नेता देखे जा सकते हैं, 2019 में भाजपा के जिला अध्यक्ष रियाज को भाजपा की सदस्यता प्रदान करते हैं, जिन से स्पष्ट है कन्हैया लाल के हत्यारे का भाजपा से करीबी संबंध था और वह भाजपा का एक सक्रिय कार्यकर्ता था और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी षड्यंत्र के तहत ही रियाज ने कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की है।
श्री माहरा ने कहा कि भाजपा नेताओं को स्पष्ट कर दूं की यह पहली बार नहीं हो रहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग आतंकियों के साथ शामिल पाए गए या आतंकी भाजपा के सक्रिय सदस्य थे पहले भी देखने में आया है कि ध्रुव सक्सेना जोकि भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था उसके संबंध भी आईएसआई के साथ थे, 2017 सतना में गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ता बलराम सिंह के भी आतंकियों से संबंध थे, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा हुआ तारीक अहमद मीर भी आतंकियों को हथियार सप्लाई करता था, अफजल गुरु से संबंधित और आतंकियों का मददगार, हथियारों के साथ पकड़ा गया डीएसपी देवेंद्र सिंह की लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा राष्ट्रहित में इंक्वायरी बंद कर दी गई। बेहतर होगा कि भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप करना बंद करें, आज भाजपा का असली चेहरा देश के सामने आ चुका है और देश जान चुका है कि ऐसे लोगों को भाजपा अपना सक्रिय कार्यकर्ता बना कर और फिर ऐसे आतंकियों और तथाकथित कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल कर ध्ुा्रवीकरण की राजनीति करती है धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *