एडीएम ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया

टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा नई टिहरी स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान कार्यालय नई टिहरी में आउटसोर्स कर्मचारी सहित 08 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जबकि विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय नई टिहरी में 04 कर्मचारी अनुपस्थित तथा 02 कर्मचारी टूर पर जाने बताये गये।
कृषि एवं भूमि संरक्षण नई टिहरी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, उपस्थिति पंजिका के कमांक-03 पर अंकित कर्मचारी श्री राजेन्द्र सिंह रावत को टूर में दिखाया गया है तथा दूर रजिस्ट्रर से मिलान पर सही पाया गया है। कार्यालय में कार्यरत शेष सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति पाये गये है। जिला उद्यान कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर पाया गया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी पेटवाल, मुख्य सहायक राजेन्द्र प्रसाद उनियाल, कनिष्ठ सहायक त्रिलोक सिंह रावत, अजय सिंह चौहान, राजेश सिंह असवाल एवं हरीश महर, आउटसोर्स उपनल कर्मचारी गीता रावत (क०आ०) (हॉक सिक्योरिटी) अनुपस्थित पाये गये है। शेष अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विशेष भूमि अध्याप्ति नई टिहरी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन करने पर मुख्य सहायक बीना सेमवाल, कनिष्ठ सहायक जयवीर सिंह चौहान, अमीन तसलीमा बेगम तथा अनुसेवक अवतार सिंह रावत अनुपस्थित पाये गये, जबकि अमीन जगपाल सिंह नेगी एवं चौकीदार हीरा लाल टूर पर जाने बताये गये हैं, शेष अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *