देहरादून, गोर्खाली सुधार सभा के केंद्र और शाखाओं के चुनाव के लिए विभिन्न पदों से चार लोगों ने नाम वापस लिए हैं। सभा की 44 शाखाओं में नाम वापसी के बाद केवल पांच शाखाओं में ही चुनाव होंगे। इंद्रानगर गल्जवाड़ी शाखा में अध्यक्ष पर ईश्वर प्रसाद रेग्मी, गंगोल पंडितवाड़ी शाखा में अध्यक्ष पद से सुरेश सिंह खत्री, उपाध्यक्ष पद से सपना मल्ल, नयागांव शाखा से अध्यक्ष पद से विजयरा ने नाम वापस लिया। चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज थापा, एडवोकेट विनीत भोसाल औ राजेश मल्ल ने बताया कि सभा की 44 शाखाओं मे नामांकन एवं नाम वापसी के बाद केवल 05 शाखाओं में ही चुनाव होंगे। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि चुनाव की अंतिम फाइनल लिस्ट सभा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय चुनाव समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सात अगस्त को मतदान के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। आठ अगस्त को शपथग्रहण समारोह होगा।