देहरादून, आजखबर। जैन मिलन महिला एकता के द्वारा बुधवार को गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में तीज कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से वन्दना जैन, प्रीति जैन और साथ में चारू शर्मा, सुचिता जैन, बबीता जैन, निमिषा जैन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर बन्दना से हुई।
निर्णायक मंडल में डॉ भावना जैन, डॉ रश्मि त्यागी रावत, सोनिया जैन, वीणा अग्रवाल शामिल रहे। गणमान्य अतिथि के रूप में मधु सचिन जैन, बीना जैन उपस्थित रहे। सावन के गीतों में आओ झूले मेरे चेतन तथा सावन की एलम को भगवान की दिव्यवनि खिरने की मुख्यता को दर्शाता हुआ दिव्य ध्वनि खिराई आज शुभ दिन गीत बहुत ही सुंदर ढंग से पेश किया गया। भगवान की दिव्य ध्वनि ओंकार ध्वनि का रहस्य खूबसूरत अंदाज में पेश बताते हुये बीना जैन द्वारा अरे मन समझ समझ पग धरिये. भजन गाया गया। सभा में सभी का स्वागत शास्त्रीय गायन देखो सखी बरसन को आये बदरा.. गीत के साथ किया गया। नाचे मयूरी में कुमारी दृशी जैन, कवी, लवी, प्रियंका आदि अनेक महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
तीज क्वीन प्रतियोगिता 20 से 35 आयु वर्ग में प्रथम नेहा जैन, द्वितीय स्तुति जैन व तृतीय स्थान तान्या जैन रहे। 35 से 50 आयु वर्ग में प्रथम पलक जैन, द्वितीय प्रियंका जैन व तृतीय स्थान पर सारिका जैन रहीं। 50 से आयु वर्ग में प्रथम सुनीता जैन, दित्य प्रीति जैन व तृतीय सुनीता दुग्गल रहीं। ब्यूटीफुल स्माइल में सारिका जैन, शाइनिंग लुक में पूनम जैन अव्वल रहीं। सास-बहू की जोड़ी का खिताब ज्योति जैन व सोनम ने जीता।
कार्यक्रम के आयोजन में सहयोगी चारु शर्मा, सुचिता जैन मंजू जैन, प्रभा जैन, गुंजन जैन, अक्षिता जैन रहे। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी अनुभा जैन, सध्या जैन, दीपशिखा जैन, सीमा जैन, अलका जैन, चीनू, जैन, मुकेश निशा, राज, सोनम, हीरा, राहजनी, रिचा, रिया आदि अनेक महिलाएं रहीं।