टिहरी विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाग सं. 27 मार्डन बूथ लोनिवि चम्बा, स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के बूथ एवं इण्टर कालेज टीएचडीसी बीपुरम के बूथ सं. 87 एवं 88 का निरीक्षण कर कम मतदान प्रतिशत के कारणों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियां आयोजित कर जन-जागरूकता लाने एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गहरवार द्वारा मार्डन बूथ लोनिवि चम्बा में निर्वाचक नामावली सूची का अवलोकन एवं बूथ का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया की स्वीप गतिविधियां आयोजित कर कमियांे को दूर कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही पोलिंग बूथ कक्ष में मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए दूसरा दरवाजा खोलने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं दूरस्थ रखने के निर्देश दिये गये। स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के बूथ में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बूथ में मतदान करने वाले आईटीआई, पुलिस और पोस्टऑफिस कॉलोनी के मतदाताओं का अलग-अलग डाटा दो दिन के अन्दर तैयार कर उपलब्ध करायें। तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था हेतु चौक कर बतायें। इण्टर कालेज टीएचडीसी बीपुरम के बूथ सं. 87 एवं 88 का निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ सं. 87 को चेंज करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह जरूर इंश्योर कर लें कि जो मतदाता जिस बूथ में नाम दर्ज करा रहे हैं, वह वहां मतदान करने जरूर आयें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गहरवार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए वर्ष में 04 अर्हता तिथियां यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी, निर्वाचक नामावली प्रमाणीकरण के लिए आधार नम्बर प्रस्तुत किये जाने हेतु नया फार्म 6ख जारी किया गया है तथा प्रारूप 6, 7 एवं 8 को भी संशोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 अक्टूबर, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे है, वह निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए संशोधित प्रारूप-6 पर नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे अर्ह नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हो वह नियमानुसार संशोधित प्रारूप-6 पर दिनांक 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संशोधित प्रारूप 6, 7, 8 एवं 6ख सभी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित विभागीय वेबसाईट ूूू.बमव.ना.हवअ पर 01 अगस्त 2022 से निःशुल्क उपलब्ध है। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस एवं कार्यालय समय पर सम्पर्क कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने, किसी नाम को हटाये जाने या नामावली में किसी प्रकार के संशोधन अथवा निर्वाचक नामावली में आधार प्रामणीकरण आदि के लिए विभागीय वेबसाईट में ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एल. शाह, अधि.अभि. लोनिवि चम्बा पी.एस. नेगी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।