हरिद्वार, – प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार हुए कलीम और प्रवीण वाल्मीकि गैंग के शूटर सहित आठ कैदी जिला मुख्यालय की अस्थाई जेल से फरार हो गए। कैदियों ने मंगलवार की सुबह कुंडी तोड़ी और दीवार फांदकर भाग निकले। जिले भर में सड़क से लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल तक कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर बाद चार कैदी पकड़ में आ गए। बाकी चार की तलाश जारी है।