हरियाणा के हिसार में एक खाप पंचायत ने रविवार को डेयरी किसानों से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों और ईंधन की उच्च कीमतों के विरोध में सरकारी सहकारी समितियों को 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने का आग्रह किया। यह अपील हिसार के नारनौंद में आयोजित सतरोल खाप की बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता उसके प्रमुख रामनिवास ने की। खाप पंचायत के एक नेता फूल कुमार पेटवार ने कहा कि डेयरी किसानों को एक मार्च से बढ़े हुए दामों पर दूध बेचने के लिए कहा गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आम लोगों को 55 से 60 रुपये प्रति लीटर की दर में दूध मिलता रहेगा। उन्होंने कहा, “खाप ने आज एक निर्णय लिया, जिसमें हमने किसानों को सरकारी सहकारी समितियों को 100 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध बेचने के लिए कहा है। आम आदमी के लिए, यह 55 रुपये से 60 रुपये प्रति लीटर के बीच बेचा जाएगा।” पेटवार ने कहा, “हम सरकार को जगाना चाहते हैं। उन्हें कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए और ईंधनों की कीमतें कम करनी चाहिए।