गुडरिच टी स्टेट में युवक की हत्या

विकासनगर, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुडरिच टी स्टेट में युवक की हत्या कर दी गई। युवक लक्ष्मीपुर बरोटीवाला थाना विकासनगर का रहने वाला है। वह पेशे से ड्राइवर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई रोहित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चाय बागान के चैकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां से एक युवक शव पड़ा था। मृतक की पहचान सौरभ उर्फ सागर (23) पुत्र राजकुमार के रूप में हुई। सीओ विरेंद्र दत्त उनियाल ने बताया कि बीती शनिवार को टी स्टेट के चैकीदार गश्त पर थे। इस दौरान एक चैकीदार को दो संदिग्ध युवक भागते हुए दिखाई दिए, जबकि एक युवक अचेत अवस्था में नीचे पड़ा था। इसकी सूचना ग्राम प्रधान के साथ ही आसपास के लोगों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान सौरभ उर्फ सागर के रूप में की। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टयता गला घोटकर हत्या प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। हत्या के कारणों की भी जांच की जा रही है। शीघ्र हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *