जम्मू के सिद्दड़ा पुल में हुआ ग्रेनेड हमला, जांच में जुटी सुरक्षाबलों की टीम

देहरादून: आतंकियों ने जम्मू के सिद्दड़ा पुल और इसके आसपास के इलाके में ग्रेनेड से हमला किया हैं| जिसके बाद से पुलिस, एसओजी और सुरक्षाबलों की टीम जांच में जुट गयी हैं| पुलिस को मौके से ग्रेनेड का पिन और छर्रे मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 11 बजे जम्मू- श्रीनगर सिद्दड़ा पुल पर नाके के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ। नाके पर तैनात जवान सतर्क हो गए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। तत्काल उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने घटना के बारे में जानकारी ली| जिसके बाद उन्होंने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

एसएसपी चंदन कुमार कोहली ने बताया कि सिद्दड़ा पुल स्थित नाका के पास देर शाम धमाके की तरह आवाज सुनी गई। पूरे इलाके की तलाशी ली गई ताकि वस्तुस्थिति का पता लगाया जा सके।