भारत में निवेश के शानदार मौके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया ने आइडियाज समिट (India Ideas Summit) को संबोधित करते हुए अमेरिका को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इंश्योरेंस, एविएशन, हेल्थ सेक्टर में निवेश के शानदार मौके हैं. उन्होंने कहा कि भारत में बीमा के क्षेत्र में निवेश की अपार गुंजाइश हैपीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में दुनिया भारत की तरफ देख रही है. भारत अवसरों और टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन मिश्रण है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश की है. इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता और स्थिरता बढ़ी हैपीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बीमा में निवेश के लिए एफडीआइ कैप को 49 फीसदी तक बढ़ा दिया है. अब बीमा में निवेश के लिए 100 प्रतिशत एफडीआइ की अनुमति है प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में इस वक्त 50 करोड़ एक्टिव इंटरनेट यूजर हैं. शहरी इंटरनेट यूजर्स की तुलना में पहली बार ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ता अधिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *