असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में गोल्डन टाइगर मिला

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में देश का पहला और इकलौता गोल्डन टाइगर मिला है. इसकी तस्वीर एक फोटोग्राफर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के दौरान ली. इसे लोग टैबी टाइगर और स्ट्रॉबेरी टाइगर के नाम से भी बुला रहे हैं. लेकिन इसका स्वर्णिम रंग देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा इस गोल्डन टाइगर के शरीर पर लाल और भूरे रंग की पट्टियां है. जबकि पूरे शरीर का रंग गोल्डन यानी सोने के रंग का है. इसी रंग की वजह से बंगाल टाइगर से एकदम अलग दिखता है. बंगाल टाइगर के शरीर पर काले रंग की पट्टियां होती हैंआईएफएस ऑफिसर परवीन कासवां ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खूबसूरत और दुर्लभ टाइगर की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटोग्राफर मयुरेश हेंद्रे को बधाई दी, क्योंकि मयुरेश ने ही इस टाइगर की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी

परवीन ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि आमतौर पर यह दुनिया के किसी न किसी कोने में किसी चिड़ियाघर में देखने को मिल सकता है. लेकिन ऐसे जंगल में खुलेआम घूमते हुए देखना बेहद हैरतअंगेज नजारा है

परवीन लिखते हैं कि हो सकता है कि जींस में आए बदलाव की वजह से इसका रंग ऐसा हो. लेकिन ये बेहतरीन है और दुर्लभ भी. आमतौर पर यह देखने को नहीं मिलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *