ऋषिकेश, पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। रविवार को ऋषिकेश में भाजपाइयों ने विभिन्न जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थल में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। रविवार को नगर निगम परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में शहीद ए आजम भगत सिंह, जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय के प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई की गई। मेयर ने कहा कि महापुरुषों के स्मारक आस्था, श्रद्धा और सम्मान के प्रतीक हैं। उनकी देखभाल और उन्हें स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। कहा कि पितृ पक्ष के मौके पर इन सभी महापुरुषों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी को मिले।
मौके पर भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, राजेश गौतम, सोनू प्रभाकर, संदीप शास्त्री, राजकुमारी जुगलान, विवेक गोस्वामी, नेहा नेगी, कमलेश जैन, कमला गुनसोला,ज्योति सहगल, रोमा सहगल, अक्षय खेरवाल, गौरव सहगल, अशर्फी रणावत, गौरव कैथोला, सुनीता सकलानी आदि उपस्थित रहे। वहीं, चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित सुलभ इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस दौरान मेयर अनिता ममगाईं ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। मौक पर सुलभ इंटरनेशनल प्रभारी श्रीकांत सिंह, नवीन झा, राकेश, रोशन, सुबोध झा, सुनील झा, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।