किसी के चेहरे पर खुशी लाना बेहद कठिन काम है लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो इस काम को बखूबी कर रहे हैं। जिनमें से एक हैं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा। कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते हैं। उनका द कपिल शर्मा शो टीवी के लोकप्रिय शो में से एक रहा है। इस शो से वे इतने मशहूर हो गए हैं कि आज उनकी गिनती टीवी के सबसे बड़े और महंगे कॉमेडियन के रूप में की जाती है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उनके पसंदीदा कपिल एक बेहद ही आलिशान जिंदगी जीते हैं
कपिल एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं, और उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कभी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले कपिल शर्मा आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। कपिल के पास बीएमडब्लू और ऑडी जैसी शानदार कारें हैं, वहीं मुंबई में आलीशान फ्लैट और पंजाब में फॉर्म हाउस भी है। कपिल शर्मा के पास मुंबई में अपना एक ऑफिस स्पेस भी है।