हरिद्वार की सभी 306 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब इनमें प्रशासक बैठा दिए गए

 

हरिद्वार की सभी 306 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब इनमें प्रशासक बैठा दिए गए। शासन द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्राधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रशासक नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी।

 

राज्य ब्यूरो, देहरादून। हरिद्वार जिले की सभी 306 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब इनमें प्रशासक बैठा दिए गए हैं। शासन द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्राधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रशासक नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उधर, जिला व क्षेत्र पंचायतों में भी प्रशासक बैठाने की तैयारी है।

हरिद्वार में 16 मई को जिला पंचायत और 10 जून को क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।हरिद्वार में पिछले पंचायत चुनाव वर्ष 2015 के आखिर में हुए थे। जिले में 29 मार्च 2016 को ग्राम पंचायतों, 16 मई को जिला पंचायत और 10 जून को क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक हुई थी। पंचायतीराज एक्ट के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायतों की पहली बैठक से ही उनका पांच साल का कार्यकाल शुरू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *