ऋषिकेश, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर उफान पर है, जिसको देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा में बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा किनारे स्थित सभी लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है।
बता दें कि दिन में भी विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा जी के जल स्तर का निरीक्षण किया था जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को गंगा किनारे स्थित लोगों को सतर्क करने के लिए निर्देशित किया था।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आस्था पथ पर स्थित सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं साथ ही त्रिवेणी घाट पर भी काफी ऊंचे स्तर तक पानी भर गया है।