देहरादून, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विधासागर कापड़ी ने अवगत कराया है कि भारत सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अन्तर्गत कुक्कुट पालनए बकरी पालन, शूकर पालन तथा पशु आहार, चारे के क्षेत्र में उद्यमों की स्थापना किए जाने की अवसर उपलब्ध है इच्छुक पशुपालक, उद्यमी वेबसाइट के लिंक पर सीधे आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए विभाग की वेबसाइट ूूपर जानकारी प्राप्त कर करने के साथ.साथ अपने निकटतम पशु चिकित्सालय से भी संपर्क कर सकतें है।