रायपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर पति को नींद की गोलियां खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैएसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पंकज भट्ट (43) निवासी राज राजेश्वरी एन्क्लेव नथुवाला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इस पर पुलिस ने उसका पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण संदिग्ध आया। इसके बाद पंकज की मां पुष्पा भट्ट ने रायपुर थाने में उसकी हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। पुष्पा भट्ट ने बताया कि उसका बड़ा बेटा पंकज पत्नी विजयलक्ष्मी और आठ साल की बेटी के साथ निचले तल पर रहते थे। जबकि, छोटा बेटा परिवार संग ऊपर के फ्लोर पर। पंकज और विजयलक्ष्मी की शादी 2006 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में झगड़े रहते थे। इसके बाद पता चला कि विजयलक्ष्मी उर्फ विजया का किसी दीपक नाम के लड़े से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों पंकज ने विजयलक्ष्मी के पास दो मोबाइल देख लिए थे, जिसमें दीपक और विजयलक्ष्मी की तस्वीरें भी थीं।शुरूआत में पुष्पा ने शक जताया कि विजयलक्ष्मी और उसके प्रेमी ने ही पंकज को कुछ जहरीला पदार्थ दिया है। इस पर विजयलक्ष्मी से पूछताछ की गई तो उसने इन आरोपों से इनकार किया। उसने बताया कि उसने घटना की रात (27 व 28 मई की रात) एक बजे पंकज को बेहोश अवस्था में देखा था। उसने यह बात घरवालों को बताई और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी वहां मौत हो गई। उसकी बातों में कई तरह के विरोधाभास नजर आए। इस पर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली और दीपक को थाने बुलाया।
दीपक ने थाने में पुलिस के सामने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि वह घटना की रात विजयलक्ष्मी के बुलाने पर उसके घर गया था। इससे पहले ही उसने अपने एक दोस्त के माध्यम से नींद की गोलियां मंगा ली थी। इसके बाद उसने रात के खाने में मिलाकर गोलियां दे दी। वह बेहोश हुआ तो उसने अपनी सास को यह बात बताई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों के जुर्म कबूल करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।